तुम — एक खोज
Oct 4, 2022
--
सिसकती आंखें तो सुनी होंगी
हाथ सिसकते हैं मेरे
जब वो छूते हैं तुम्हें ।
थरकते लब भी सुने होंगे तुमने
दिल थरकते हैं मेरे
जब वो वाली बालों की लट छूती है तुम्हें ।
बस यही दो भावनाऐं हैं
बाकी सब अहसास है
मिथ्य है
मालूम है तुम नहीं हो
पर पांचों इंद्रियां खोजती है तुम्हें।।